शनिवार, 7 दिसंबर 2019

मां की कोख से

चेतू तीर चलाना कब सीखा
उसे नहीं पता
शायद मां की कोख से
सीखा है अचूक निशाना लगाना

उंचे उंचे पेड़ों पर चड़ना
महुवे से पेट भरना
भूख को चिड़हाना
दर्द को आंखे दिखाना

सब कुछ खोकर भी
मुस्कुराने का हुनर
चेतू ने सीखा है
शायद मां की कोख से

कंटीली झाड़ियों को
नंगे पांव रौंदकर चलना
पथरीली पगडंडियों पर
सरपट दौड़ना

कदम कदम बीहड़ को नापना
पहाड़ों से डोंगर को झांकना
सीखा है चेतू
अपनी मां की कोख से

—एमन दास

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें